मनोरंजन: बिग बॉस 19 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। शो में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है। ऐसे में घर वाले शो जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी बीच घर में मीडिया पहुंची है जिन्होंने घरवालों से ऐसे सवाल किए हैं कि कुछ कंटेस्टेंट्स तो रो ही पड़े है। वही सबसे ज्यादा मीडिया के निशाने पर तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट रही है। गौरव खन्ना को उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल पूछे गए जिसके बाद वो इमोशनल हो गए।
फरहाना को किया ग्रिल
शो का अब एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मीडिया फरहाना भट्ट को अच्छे से ग्रिल करती दिख रही है। फरहाना से मीडिया ने पूछा कि – ‘आप हर किसी को कहती है 2 पैसे की औरत आपके लेवल पर जाने के लिए कितने पैसे का होना पड़ेगा’? इस पर फरहाना ने जवाब दिया कि – ‘मेरे साथ अगर कोई भिड़ता है तो मैं उसके लेवल पर जाती हूं’।
View this post on Instagram
तान्या की फेकनेस पर उठे सवाल
इसके अलावा मीडिया ने तान्या मित्तल से भी अच्छे सवाल किए। मीडिया ज्यादातर तान्या से नाराज ही नजर आई। उन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को घर में झूठी कहानी बनाने पर सवालों के घेर में ले लिया। इसके अलावा फीमेल कंटेस्टेंट्स पर भद्दे कमेंट्स करने के लिए भी उन्हें ट्रोल होना पड़ा। इसके बाद वो काफी इमोशनल भी हो गई।
प्रणित की दोस्ती पर उठे सवाल
प्रणित मोरे भी मीडिया के निशाने पर दिखे। उनसे अभिषेक बजाज को लेकर सवाल पूछे। प्रणित ने अपनी सफाई में कहा कि शो में सभी की प्रायोरिटी बदलती रहती है।
पत्नी के खिलाफ सवाल सुनकर रो पड़े गौरव
इसके अलावा घर के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट गौरव खन्ना भी मीडिया के सवाल सुनकर रो पड़े। मीडिया ने उनसे पर्सनल सवाल कर लिया। उनसे पूछा कि – ‘आपने बोला कि आपकी वाइफ को बच्चे नहीं चाहिए वो बहुत कैल्कुलेटिव मूव था सिंपैथी कार्ड खेलने का’? ये सवाल सुनकर गौरव इमोशनल हो गए। उनकी आंखों से आंसू आ गए। गौरव ने कहा कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं जो भी उनकी पत्नी कहेगी वो वही बात मानेंगे।
शो की बात करें तो घर में इस वक्त सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। फिनाले से पहले घर में मिड वीक एविक्शन होने वाला है। इस एविक्शन में कोई एक घर वाला ट्रॉफी जितने से चूक जाएगा। वहीं इसके बाद बिग बॉस 19 को टॉप 5 मिल जाएंगे जो फिनाले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे।
