बठिंडा: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपनी बेबाक बयानों के कारण फंस गई है। खेत कानूनों के खिलाफ संघर्ष के दौरान गांव बहादरगढ़ जंडियों की वरिष्ठ महिला किसान महिंदर कौर के बारे में अपमानजनक टिप्पणियाँ करने के मामले में भाजपा सांसद कंगना रनौत को फिर से समन जारी किए गए हैं।
बठिंडा अदालत में अब इस केस की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला किसान महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बहिणीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कंगना रनौत को समन जारी किए गए थे। समन रीसीव न होने पर आज माननीय अदालत ने एसएसपी के माध्यम से कंगना रनौत के नाम समन जारी किए हैं।
बता दें कि अपमानजनक टिप्पणियाँ करने के मामले को रद्द करने की मांग को लेकर कंगना ने पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद अब बठिंडा अदालत में फिर से सुनवाई शुरू हो चुकी है।