दिल्लीः पिछले दिन चली तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी लेकिन अब फिर लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। बुधवार रात कई जगहों पर हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है। फिलहाल सुबह तेज धूप के बजाय लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 9 जून तक फिलहाल मौसम ऐसे ही बना रहेगा, लेकिन 10 जून को फिर से भीषण गर्मी का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा। पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है।
ठीक ऐसे ही 9 जून को भी पारा 1 डिग्री बढ़कर 44 के पास पहुंच जाएगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जून से पारा 45 डिग्री के पार जाना शुरू हो जाएगा और आसमान में बादल छाने और तेज हवा या बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार जून के अंत तक दिल्ली में मॉनसून अपनी दस्तक दे सकता है। वहीं, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगमन की सामान्य तारीख 10 से 15 जून के बीच है। देश में इस साल समय से पहले ही मॉनसून की एंट्री हो गई है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अन्य राज्यों में भी मॉनसून अपने तय समय से पहले पहुंच सकता है.।