बजट में घोषणाएं करने से पूर्व राज्य में ठेकेदारों की देनदारियों पर करते चर्चा ,कब मिलेंगे ठेकदारों को 1400 करोड़ रुपए
ऊना/सुशील पंडित: राज्य की सुक्खू सरकार की तीसरे बजट पर कुटलैहड़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने बजट को पूरी तरह से विफल करार देते हुए इसे झूठ का झुनझुना बताया है। उनका आरोप है कि बीते वर्ष की बजट घोषणाओं में से कोई भी पूरी नहीं हुई। उन्होंने बेरोजगारी, महिलाओं के 1500 रुपये, सिंचाई की समस्या और माफियाओं पर कार्रवाई की विफलता को लेकर सरकार की आलोचना की है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि सुक्खू सरकार के बजट में घोषणाएं पुरानी है। वस नए कागज पर नई पेंसिल से लिखकर एक वर्ष के बाद बजट को विधान सभा में पढ़ा गया है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि सीएम साहब बजट को पेश करने से पहले हिमाचल के जिन ठेकेदारों ने कार्य पूर्ण कर दिए हैं। लेकिन अभी तक उन्हें पेमेंट नहीं हुई है।
सुक्खू सरकार पर ठेकेदारों की 1400 करोड़ की देनदारी बकाया है, उसे सुक्खू सरकार कब देगी। इस पर चर्चा करते। दविंदर भुट्टो ने कहा कि इस बार का बजट केवल पुराने वादों की पुनरावृत्ति है। सरकार ने जो योजनाएँ पिछले वर्ष घोषित की थीं, वे अब तक धरातल पर नहीं उतरी हैं। महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई। युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और सरकारी नौकरियों के अवसर लगातार घटते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र को सुधारने और किसानों की मदद करने की बात कही थी, लेकिन अब तक न तो खेतों की सिंचाई के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही किसानों को राहत मिली।
भाजपा नेता भुट्टो ने कहा कि सरकार केवल कागजी योजनाओं तक सीमित है और ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। सरकारी नौकरियों की संख्या कम होती जा रही है, और निजी क्षेत्र में भी पर्याप्त अवसर नहीं हैं। युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं दिख रहा। इसके अलावा, कांग्रेस ने चुनावी वादे में महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी। यह वादा अब तक अधूरा है, जिससे महिलाओं में नाराजगी है। और महिलाएं सुक्खू सरकार को 1500 प्रति माह अब जुमला करार दे रही है। चुनावो के दी गई दस गारंटियों का कागज अब सुक्खू सरकार से गुम हो चुका है। ताकि एक भी चुनावी गारंटी पूरी नहीं हुई है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि हिमाचल में चिट्ठा, खनन, शराब और अन्य अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं पर लगाम लगाने का दावा भी सरकार ने किया था।
इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। चिट्ठा अवैध खनन और नशे का कारोबार हत्याएं मेड्रिड लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता परेशान है। सुक्खू सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि सुक्खू सरकार पहले दो वर्षों में बजट की गई घोषणाओं को पूरा करें। और राज्य के ठेकेदारों की देहनदारी जो 1400 करोड़ तक पहुंच गई हैं। उसे तत्काल से ठेकेदारों को प्रदान करें। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा अभय सिंह राणा एवं गणमान्य मौजूद रहे।