लखनऊः 45 लाख गन्ना किसानों के लिए सरकार बड़ी सौगात लेकर आई है। योगी सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ा दिया है। अब रेट में प्रति क्विंटल 30 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपए और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 360 से बढ़ाकर 390 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘यह बढ़ोतरी 2025-26 के पेराई सत्र के लिए प्रभावी होगी। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है। 7 सालों में गन्ने के मूल्य में कुल 85 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। ये ऐतिहासिक वृद्धि है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में फिलहाल 355 रुपए प्रति क्विंटल रेट है। इस तरह से यूपी सरकार 3000 करोड़ अतिरिक्त पैसा किसानों के खाते में डालेगी।’
इसी के साथ अब यूपी सरकार पंजाब के बाद दूसरी स्टेट बन गई है जो किसानों को गन्ने का इतना मूल्य दे रही है। अभी पंजाब में गन्ना किसानों को 401 रुपए रेट मिल रहा है और अब यूपी में किसानों को 400 रुपए मिलेंगे।