चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों द्वारा आज प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। ऐसे में भारी संख्या में छात्रों सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता पहुंच रहे है। दरअसल, पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स आज प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां 91 सीनेट चुने जाने हैं। इस दौरान स्टूडेंट्स और पुलिस आमने-सामने है। पुलिस ने 2 नंबर गेट से कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इसके बाद स्टूडेंट्स भड़क उठे। वह PGI के सामने 1 नंबर गेट खेलकर यूनिवर्सिटी में घुस गए हैं। इस दौरान पुलिस-स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
हालात बिगड़ते देख चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर भी मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं निहंग संगठन भी स्टूडेंट्स के समर्थन में आ गए हैं। निहंगों के ग्रुप को चंडीगढ़ व मोहाली पुलिस ने बुड़ैल जेल के पास रोक दिया है। यहां पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर रखी है। इससे वहां टकराव के हालात बनते हुए दिख रहे हैं। वहीं मोहाली में पुलिस ने एक जज की गाड़ी को भी चंडीगढ़ में नहीं जाने दिया। गाड़ी से ड्राइवर ने उतरकर चंडीगढ़ पुलिस को बताया कि गाड़ी में जज बैठे हैं लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया। जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी वापस ले गया। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। हालांकि छात्रों द्वारा शांतिमय ढंग से बैठकर सतनाम वाहेगुरु पाठ का जाप किया जा रहा है।
छात्रों में रोष है कि उन्हें पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी के किसी भी गेट से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। दूसरी ओर पुलिस की मुल्लापुर बैरियर पर भी सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वहीं लोगों की भी चंडीगढ़ पुलिस चैकिंग कर रही है। चैकिंग के बाद ही प्रत्येक गाड़ी को चंडीगढ़ में दाखिल होने की इजाजत दी जा रही है। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस पंजाब की सीमा में चेकिंग का काम कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस एक तरफ खड़ी होकर देख रही है।