नई दिल्ली – द्वारका के आईपी यूनिवर्सिटी में गत शाम एमबीए के छात्र ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गौतम के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र को हॉस्टल से निकाल दिया गया था, जिसकी वजह से वह तनाव में था और उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र गौतम जो कि बिहार के हाजीपुर का रहने वाला था।
यह भी बात सामने आई है की कुछ समय पहले ही गौतम को विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसके बर्ताव के कारण हॉस्टल से निकाल दिया था। इसके बाद से वह परेशान था, इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि शाम 6:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि आईपी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि छात्र का नाम गौतम है जो MBA फर्स्ट ईयर का छात्र था।
उसके शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है और उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों से ही यह जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले ही उसे शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद उसके परिजनों को भी इस बात की जानकारी दी गई और रविवार को उसे हॉस्टल खाली करने के लिए कह दिया गया। इस बात से वह काफी परेशान था।