नई दिल्लीः अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किएं गए। समाचार एजेंसी रायटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के हवाले से बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मंगलवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र 6.82°N अक्षांश और 93.37°E देशांतर था।
जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग गहरी नींद में सो रहे थे, अचानक जब धरती हिलने लगी तो सभी डर से कांप गए लेकिन राहत की बात यह रही कि इस भूकंपीय घटना के बाद किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कैम्पबेल खाड़ी से लगभग 62 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
बता दें कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो कि अचानक आता है और इसका पूर्वानुमान लगाना अत्यंत कठिन होता है, इसलिए इससे निपटने के लिए जागरूकता और सावधानी बेहद जरूरी है। बता दें कि पृथ्वी की सतह कई बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है। ये प्लेटें लगातार बहुत धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं, फिसलती हैं या दबाव बनाती हैं, तो किसी एक समय पर वह दबाव अचानक टूटता है और ऊर्जा बाहर निकलती है, यही ऊर्जा धरती को हिला देती है।
