नई दिल्लीः कई देशों में साल 2025 में आई आपदा से नुकसान हुआ है। इस बार एक साथ 6 देशों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई। ग्रीस में आए भूकंप के झटके मिस्र से लेकर इजरायल तक महसूस किए गए। ग्रीस के क्रीट द्वीप के पास आया भूकंप इतना जोरदार था कि लोग सहम गए और घरों से निकलकर बाहर भागने लगे। भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 2 फेमस जगहों ग्रीक स्थान क्रेते और रोड्स के बीच स्थित कासोस द्वीप के तट पर था। करीब एक हजार की आबादी वाला कासोस द्वीप अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, ग्रीस में सुबह आए भूकंप का केंद्र 83 किलोमीटर (51.57) मील की गहराई में था। हालांकि क्रीट द्वीप के पास आए इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एहतियातन स्थानीय प्रशासन और बचाव दल हालात पर नजर रखे हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
यूनाइडेट स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार देर रात 1.51 बजे आया। इस भूकंप का असर मिस्त्र और इजरायल तक बताया जा रहा है। भूकंप के झटके मिस्त्र के काहिरा के साथ-साथ लेबनान, तुर्की और जॉर्डन में भी महसूस किए गए हैं। पिछले माह ही थाईलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से बैंकॉक में 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। एक होटल के ऊपरी मंजिल में बने स्विमिंग पूल का पूरा पानी नीचे गिर गया था।