भीलवाड़ाः एक स्ट्रीट डॉग का आतंक सामने आया है। खुंखार कुत्ते ने अब तक 45 लोगों को काट लिया। इनमें ज्यादातर बच्चे हैं। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के PMO ने कहा कि सभी को रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। लोगों को सावधानी रखनी चाहिए। नगर निगम घटना के 15 घंटे बीज जाने के बाद अभी तक कुत्ते को नहीं पकड़ पाया है। मेयर का कहना है कि टीमें एक्टिव हैं।
भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना इलाके के पटरी पार क्षेत्र में कुत्ते ने खूब आतंक बचाया। पांसल चौराहे से पुलिस लाइन के बीच कुत्ते ने करीब 25 बच्चों और 20 लोगों को काट लिया। पीड़ित अचानक महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचने लगे तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। हॉस्पिटल में डॉग बाइट के शिकार लोगों की लाइन लग गई।
पुलिस लाइन (पटरी पार) इलाके में रहने वाली खुशबू कंवर ने बताया कि उनका बेटा कल शाम घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान कुत्ता आया और बेटे को काट लिया। पता चला कि कुत्ते ने कई लोगों को शिकार बनाया है। बेटे को हॉस्पिटल ले गई। एक दिन में कुत्ते ने कई लोगों को शिकार बनाया। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।