नवांशहर: बंगा विधानसभा के एक गांव लघेरी से आवारा कुत्ते के द्वारा काटने का मामला सामने आया है। आवारा कुत्ते ने छ: साल की बच्ची और 32 साल की युवती को काट लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि एक आवरा कुत्ते के द्वारा दो लोगों को काट लिया गया है।
कुत्ता देखने में हल्का लग रहा था। उसने मैरी कौर नाम की 5 साल की बच्ची को पीछे से काट लिया और दूसरी 32 साल की सरबजीत नाम की लड़की के चेहरे पर आंख के पास काट लिया। इन दोनों को बंगा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है।