बिजनेसः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने की तुरंत बाद तूफानी रफ्तार पकड़ते करीब 300 अंकों की छलांग लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी 24,400 के पार शुरुआत की। इस दौरान अडानी पोर्ट्स से लेकर टाटा मोटर्स तक शेयर तूफानी तेजी के साथ भागते हुए नजर आए।
कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,501.99 की तुलना में उछलकर 80,661.62 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में करीब 360 अंकों की तेजी लेते 80,888 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। एनएसई निफ्टी ने भी ग्रीन जोन में अपने पिछले बंद 24,346.70 के लेवल से चढ़कर 24,419.50 पर ओपनिंग की और फिर करीब उछलकर 24,460.75 पर पहुंच गया।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच ग्रीन जोन में खुले शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 1520 कंपनियों के शेयरों ने अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त बनाते हुए हरे निशान पर कारोबार शुरू किया। तो वहीं 1215 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिनकी ओपनिंग गिरावट के साथ रेड जोन में हुई। इसके अलावा 172 कंपनियों के शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।