बिजनेसः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़कर 81,750 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 80 अंक की तेजी है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी जबकि 14 में गिरावट है। पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC बैंक में 1% की गिरावट है। जबकि इंडसइंड बैंक करीब 3% चढ़ा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 में गिरावट और 24 में तेजी है। NSE के रियल्टी, IT और ऑटो सेक्टर में मामूली तेजी है। मीडिया, फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयर में ज्यादा बिकवाली है।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 255 अंक (0.66%) की बढ़त के साथ 38,791 पर और कोरिया का कोस्पी 17 अंक (0.57%) चढ़कर 2,967 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 300 अंक (1.20%) गिरकर 23,690 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 7 अंक नीचे 3,380 पर कारोबार कर रहे हैं। जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹5,869.04 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹58,138.87 करोड़ की नेट खरीदारी है।
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आज से ओपन
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO आज 18 जून को ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।