नई दिल्लीः शेयर बाजार ने क्रिसमस की छुट्टी के बाद आज यानी 26 दिसंबर को कुछ शेयरों में एक्शन नजर आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआत करने के बाद कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 119 अंक चढ़कर कारोबार करने लगा। इस बीच बैंकिंग शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। ICICI Bank से लेकर SBI तक के शेयर तगड़ी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे, लेकिन बाजार की ये शुरुआती तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही।
बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,472.87 के लेवल से उछलकर 78,557.28 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 419.80 अंक चढ़कर 78,892 के लेवल पर जा पहुंचा। यही नहीं सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर एनएसई का निफ्टी भी दिखाई दिया।
NSE Nifty 119 अंक की उछाल के साथ 23,846.90 पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन घंटेभर बाद ही बाजी पलट गई और शुरुआत की तुफानी तेजी गायब हो गई। सबह 10.26 बजे पर सेंसेक्स महज 20 अंक की उछाल लेकर कारोबार कर रहा था।