नई दिल्लीः भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के तीसरे कारोबारी सेशन 14 जनवरी के कारोबारी दिन की शुरुआत निगेटिव रही। आज दिन की शुरुआत से सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा गिरकर 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है। ये 25,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं फार्मा शेयर्स में गिरावट है। एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.24% ऊपर 4,703 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.53% ऊपर 54,370 पर कारोबार कर रहा है, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.90% ऊपर 27,090 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.20% ऊपर 4,138 पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि मंगलवार 13 जनवरी को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे।
सेंसेक्स 250.48 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,627.69 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 57.95 अंक या 0.22 प्रतिशत फिसलकर 25,732.30 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी। बीएसई बास्केट से इटरनल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो ट्रेंट, रिलायंस, इंडिगो, आईटीसी और अडानी पोर्ट रहे थे. निफ्टी ऑटो, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी 100 और निफ्टी एफएमसीजी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं निफ्टी बैंक, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी आईटी के शेयरों में तेजी थी। मंगलवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।