बिजनेसः शेयर बाजार में बुल्स हावी होते दिख रहे हैं। बीते हफ्ते बाजार में 4 सालों की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़कर 77,400 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 150 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,500 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी है। लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, NTPC में करीब 3% की तेजी है। NSE के रियल्टी सेक्टर, सरकारी बैंक और मीडिया के शेयरों में 2% तक की तेजी है। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.00024%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.13% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.14% की मामूली गिरावट है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (21 मार्च) को सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76,905 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 159 अंक की तेजी रही, ये 23,350 के स्तर पर बंद हुआ। वही, हफ्तेभर में सेंसेक्स 3077 अंक चढ़ा।