दिल्लीः धरने पर बैठे पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने राज्य में सुरक्षा को बढ़ा दिया है। राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। करीब एक महीने से धरने पर बैठने पहलवानों की सुनवाई ना होने के कारन शनिवार को उन्होनें ऐलान किया कि वह नई संसद के सामने एक महिला महापंचायत करेंगे। एक तरफ आज नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस पहलवानों, खाप पंचायत के लोग और किसानों को नई संसद भवन के आसपास नहीं आने देने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं।
बता दें कि प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी मामने में उन्होनें नई संसद के सामने महिला महापंचायत कराने के ऐलान किया जिसके बाद दिल्ली-यूपी बॉर्डर, दिल्ली-रियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।