होशियारपुर: थाना गढ़शंकर की पुलिस ने 6 साल के बच्चे की हत्या के मामले में सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल पुत्र विजय प्रताप निवासी फलूही थाना धनघटा के रूप में हुई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि फरियांत उम्र 6 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। एसएचओ गढ़शंकर गगनदीप सिंह सेखों द्वारा जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी राहुल पुत्र विजय प्रताप निवासी ढंडारी कलां, लुधियाना ने ही बच्चे का क़त्ल किया था।
राहुल की दूसरी पत्नी के पहले दो बच्चे है। जिनमे लड़का फरियांत और लड़की शानाक्षी हैं। बीते दिनों उसकी पत्नी लड़की को लेकर दवाई लेने गई थीं, पीछे से राहुल ने फरियांत को कमरे के अंदर छुपकर चोटें मारकर उसकी हत्या कर दी । थाना गढ़शंकर की पुलिस ने मुकदमा नंबर 126 अधीन 103 बी एन एस के तहत दोषी राहुल पुत्र विजय प्रताप निवासी फलूही थाना धनघटा को पकड़ कर माननीय अदालत में पेश कर दिया है।