होशियारपुर: पंजाब बंद की कॉल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्टर को लेकर व्यापारियों का कहना है कि पंजाब में कोई बंद की कॉल नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो दिन से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी शेयर की जा रही है, जोकि 30 अप्रैल को पंजाब बंद के बारे में है, पूरी तरह से झूठ एवं अफवाह है। इसलिए इस पोस्ट पर कोई विश्वास न करे।
क्योंकि, 30 अप्रैल को होशियारपुर सहित पंजाब के सभी जिले सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहेंगे। यह जानकारी व्यापार मंडल होशियारपुर के महामंत्री राकेश भारद्वाज ने दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई है वह निंदनीय और पीड़ादायक है, जिसका समस्त देशवासियों को दुख है।
लेकिन कुछ लोग इस मामले को लेकर पंजाब बंद की अफवाहें फैलाकर जनता को और परेशान करने का काम कर रहे हैं, जिन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। जिला प्रशासन और सरकार को भी चाहिए कि इस प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों पर कार्य करे ताकि लोग भ्रमित न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक संगठन ने 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल नहीं दी है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे द्वारा सभी सहयोगी संगठनों के सहयोग से आगामी 30 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के रोष स्वरूप पंजाब बंद की कॉल को अगली जानकारी तक स्थगित कर दिया गया है ।
दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल वापिस ले ली गई है, जल्द ही पहलगाम आतंकी हमले के रोष में पार्टी के पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में पंजाब में राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय करके बड़ा ऐलान किया जाएगा ।