चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम मे एक नया अध्याय जुड़ गया है। जिसमे अब राज्य सरकार नशे के खात्मे के लिए युवाओ को खेलो के प्रति जागरूक करेगी। इस संबंध मे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आप सरकार पंजाब से नशे के कोड को ख़त्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
CM Maan ने कहा कि भारत की टीमों मे पंजाबी खिलाड़ियों ने न केवल अपनी अलग पहचान बनाई है। बल्कि कई बार देश के गौरव के खजाने को मेडलों से भरा भी है। इसलिए पंजाब सरकार ने नशे के खात्मे के लिए खेलो का विकल्प चुना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने पंजाब मे 3083 मॉडर्न ग्राउंड बनाने की शुरुआत कर दी है।
CM Maan ने कहा कि पंजाब ने देश को बेहतरीन खिलाडी दिए है। जिनकी ओर पिछली सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया था। जिस कारण पंजाब के युवाओ की रूचि खेलो में कम हो गई। पंजाब सरकार उन खिलड़ियों को कोचिंग के लिए हायर करेगी, जिन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और अन्य इंटरनेशनल खेलो मे मुकाम हासिल किया है। अब यह खिलाडी कोच के रूप मे प्रेरणा स्त्रोत बनकर बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे।
पंजाब सरकार खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता भी देती है। जबकि आम तौर पर सरकारे खिलाडी की जीत पर ही उन्हें इनाम देने की घोषणा करती है। सरकार की इस मुहिम मे NRI भी अपना योगदान दे रहे है। सरकार का लक्ष्य है कि मॉडर्न ग्राउंडो के विस्तार से पंजाब के हर गांव मे स्टेडियम बनाया जा सके।