नई दिल्ली – शिवली कस्बे में रूरा मोड़ के पास देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको सीएचसी शिवली भेजा, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान रमाशंकर के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना पर उनके परिजन सीएचसी पहुंचे तो उन्हें राम शंकर की मौत की सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।