ऊना/सुशील पंडित: बाल विकास परियोजना द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के तहत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधि आयोजित की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को परियोजना के बरनोह वृत्त के तहत डंगोली के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वृत पर्यवेक्षक वीना रानी ने की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषक तत्वों से परिपूर्ण व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पोषण माह के तहत दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई।
विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषक आहार की जानकारी दी गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में नरेश कुमारी, संतोष कुमारी, शुभ लता, जीवन कुमारी, मीना कुमारी, मनप्रीत कौर, सुशीला और सोमा सहित ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही।