नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद को लेकर बेटे ने बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय युवक ने सिर्फ टेंपो की आगे की सीट पर बैठने को लेकर अपने पिता से लड़ाई कर ली। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने गोली मारकर बाप की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। एमएस ब्लॉक, तिमारपुर के पास जब इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे।
इस दौरान घटना स्थल पर व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वहीं स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेंद्र सिंह CISF से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक थे। सुरेंद्र को तुरंत नजदीकी HRH अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली उनके बाएं गाल में लगी थी, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। वहीं आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी पिता की लाइसेंसी बंदूक और 11 कारतूस बरामद किए हैं।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुरेंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद उनका परिवार उत्तराखंड स्थित अपने मूल गांव में स्थानांतरित हो रहा था। इस काम के लिए उन्होंने एक टेंपो किराए पर लिया था और सामान लोड किया जा रहा था। इसी दौरान सुरेंद्र और उनके बेटे दीपक के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई कि टेंपो की आगे की सीट पर कौन बैठेगा। सुरेंद्र सिंह का कहना था कि भारी सामान होने के कारण वह आगे बैठेंगे, लेकिन दीपक इससे नाराज हो गया।
गुस्से में आकर दीपक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक निकाली और उन पर गोली चला दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी थी और क्या पहले भी परिवार में ऐसे तनाव की घटनाएं हुई थीं।