बॉलीवुड: इन दिनों पूरा सोशल मीडिया एक ही फिल्म की गौसिप्स के साथ भरा हुआ है और वो है सैयारा। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। इसका क्रेज पूरे भारत में फैल चुका है। रिलीज होते ही फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है। पहले चार दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। यह फिल्म अब तक की बेस्ट रोमांटिक फिल्म साबित हुई है। किसी रोमांटिक फिल्म ने आज तक इतनी कलेक्शन नहीं की जितनी इस फिल्म ने की है। इस फिल्म की स्टोरी दो प्यार करने वालों पर बनी है ऐसे में लोग फिल्म को देखकर इमोशनल होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें लोग थिएटर में रोते हुए दिख रहे हैं।
फिल्म को देख छलके लोगों के आंसू
आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने वाले दोनों ही एक्टर्स का यह बॉलीवुड डेब्यू है। फैंस को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई है। मूवी का क्रेज लोगों के लिए कुछ ऐसे सवार है कि थिएटर्स में लोग रोते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां पर लड़की फिल्म को देखकर बेहोश हो गई है। फैंस के ऐसे रिएक्शन देखकर यह साफ हो चुका है कि एक्शन और मैसी फिल्मों की भरमार के बीच में दर्शकों को ऐसी किसी रोमांटिक फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। सोशल मीडिया पर सामने आ रहे रिस्पॉन्स से यह साफ हो चुका है कि फैंस रोमांटिक फिल्मों को लेकर बहुत एक्साइटेड थे।
आज एक कोरियन फिल्म का हिंदी रिमेक “सैयारा” का इमोशनल सीन देखकर जान देने पर तुली है।
इनका सरदार सरोवर डैम रुक ही नहीं रहा है।#Saiyaraa #SaiyaaraReview pic.twitter.com/9zrV6MuSud
— ◦•◉✿◉•◦ (@sje63) July 21, 2025
लड़की हुई बेहोश
एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जहां एक लड़की फिल्म को देखने के बाद बेहोश हो गई है। लड़की जमीन पर पड़ी है और आस-पास लोग उससे घेरा बनाकर जगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसको होश नहीं आ रही। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने यह भी लिखा है कि ऐसी फिल्मों से बचकर रहे जो आपके दिलों दिमाग पर इतना असर डालती है।
“छावा” फ़िल्म देख कर मुग़लो को खत्म करने का वचन लेने वाली युवा पीढ़ी…
आज एक कोरियन फिल्म का हिंदी रिमेक “सैयारा” का इमोशनल सीन देखकर जान देने पर तुली है।
It can harm your Mental wellness and make you act like a Chapri for no reason. pic.twitter.com/mP1U2xHd4n
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 22, 2025
थिएटर में चीखने लगा युवक
इससे पहले भी एक वीडियो सामने आई थी जहां एक पुरुष दर्शक फिल्म देखते-देखते ही चीखने-चिल्लाने लग गया, अपनी छाती पीटने लग गया और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा। यह वीडियो किसी शहर या थिएटर की है यह अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन इस घटना ने लोगों को हैरान जरुर कर दिया है क्योंकि ऐसा रिएक्शन लोगों ने अभी तक देखा ही नहीं था।
Wtaf is this???😭
pic.twitter.com/hEL1dvD0Es— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 20, 2025
ड्रीप लगाकर थिएटर में पहुंचा युवक
एक ऐसा दीवानगी भरा वीडियो भी सामने आया है जहां पर युवक अपनी सेहत को भूलकर फिल्म देखने के लिए थिएटर में पहुंचा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसको आईवी ड्रिप लगी हुई थी और फिल्म का सीन देखकर वो भावुक भी हो गया। सीन ने उसको इतना इमोशनल कर दिया कि वो अपनी आंखों में से आंसू पोंछता हुआ नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
इन सभी वीडियोज से यह साफ हो चुका है कि फिल्म में मेकर्स कितना मर्जी पैसा लगा दें लेकिन फिल्में असल में वही चलती है जिनका कंटेंट फैंस को पसंद आता है जो उनके दिल को छू जाती हैं। ऑडियन्स के प्यार से बड़ा और कुछ भी नहीं है। फिल्म में दोनों ही एक्टर्स न्यूकर्मस थे दोनों की पहली बॉलीवुड फिल्म थी लेकिन इसके बाद भी लोग इस मूवी को देखने जा रहे हैं और महज रिलीज होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसने बहुत अच्छी कमाई कर ली है।