बद्दी: बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में खराब सड़कों और बदहाल नेशनल हाईवे को लेकर श्री राम सेना के नेतृत्व में बद्दी की सभी प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक बद्दी से प्रतिदिन लगभग 100 करोड़ रुपए की जीएसटी और टैक्स की आमदनी केंद्र और राज्य सरकार को जाती है, बावजूद इसके यहां की सड़कों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है।
श्री राम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आने वाले 60 दिनों के भीतर हाईवे की मरम्मत नहीं की गई, तो संपूर्ण चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चक्का जाम तब तक जारी रहेगा जब तक खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस मामले पर लिखित आश्वासन नहीं देते।
इस मौके पर बद्दी की प्रमुख सामाजिक संस्थाएं एकजुट दिखीं और सभी ने सड़क की मरम्मत को लेकर जल्द कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा, लेकिन जनता में गहरा आक्रोश दिखाई दिया।
प्रदर्शन की मुख्य मांगें:
- बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ हाईवे की तुरंत मरम्मत।
- केंद्र सरकार द्वारा इस औद्योगिक क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान।
- सड़क मरम्मत के लिए निश्चित समयसीमा तय की जाए।
- स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को चेताया है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं कार्रवाई चाहिए।