खेल: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वीमेंस वर्ल्ड कप के बाद बड़ा झटका लग गया है। स्मृति ने वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया। फाइनल में भी स्मृति मंधाना के बल्ले से 45 रनों की पारी आई। इस पारी से मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलवाई परंतु इसके बाद भी वनडे आईसीसी रैंकिंग्स में स्मृति मंधाना को नंबर 1 का ताज नहीं मिला। वीमेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग्स में वह नंबर 2 पर आई हैं। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर आ गई हैं।
नॉकआउट में पीछे रह गई स्मृति
मंधाना विश्व कप के दौरान लगातार नंबर एक बल्लेबाज बनी रही है परंतु नॉकआउट चरण में वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन बनाए। इसके बाद भी वह विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी रही।
Top stars from #CWC25 rise to new heights in the latest ICC Women’s Rankings update 🤩 🏏
Read more ⬇️https://t.co/StId8a0Njc
— ICC (@ICC) November 4, 2025
स्मृति मंधाना ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
स्मृति मंधाना काफी समय से वनडे बैंटिंग रैंकिंग में नंबर वन पर बनी हुई थी परंतु अब स्मृति 811 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति दूसरे नंबर की खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने विश्व कप में 9 मैचों में 54.25 की औसत से 434 रन बनाए। स्मृति मंधाना भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर बनी है।
लौरा वोलवार्ड ने बनाई नंबर 1 पर जगह
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोलवार्ड आईसीसी वनडे बैटिंग रैकिंग में नंबर एक पर आ गई हैं। लौरा वोलवार्ड 814 रेटिंग पॉइट्ंस के साथ नंबर वन बन गई हैं। लौरा ने भारत-साउथ अफ्रीका में हुए मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा अकेले ही मैदान पर लड़ती रही। वहीं कोई और बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल पाया।