नई दिल्ली: राजधानी में हालात खराब होते दिख रहे हैं। दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे और कम हवाओं के चलते आस-मान में धुंध की मोटी चादर छा गई है। इसके कारण विजिबिलिटी भी जीरो हो चुकी है। इसके कारण सड़कों पर वाहन भी रेंगते हुए चल रहे हैं। सीपीसीबी के अनुसार, शहर के कई प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्याई सीवियर कैटेगरी में पहुंच चुका है। यह स्वास्थ्य के लिए कई तरह के गंभीर खतरे पैदा कर रहा है।
धुंध की मोटी परत में ढकी दिखी दिल्ली
सीपीसीबी के अनुसार, बडाखंबा रोड़ पर एक्यूआई 474 दर्ज किया गया है। यह एक्यूआई सीवियर कैटेगरी में आता है। स्मॉग इतनी घनी है कि दृश्यता बिल्कुल कम हो चुकी है। वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही पंडित पंत मार्ग पर एक्याई 417 दर्ज हुआ है, वहीं सरदार पटेल मार्ग पर एक्यूआई 483 पहुंच गया है। दोनों ही सीवियर स्तर पर हैं। ऐसे में सामने आई तस्वीरों में स्मॉग की मोटी परत साफ नजर आ रही है जिसमें इमारतें और वाहन धुंध में गुम हो गए हैं।
450 के आस-पास पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली का ऑवरऑल एक्यूआई 450 के पास में बना हुआ है. यह सर्दी की सबसे खराब स्थिति में से एक है। कम हवाओं की गति, कोहरे और प्रदूषकों के फंसने के कारण स्मॉग बढ़ रही है। ग्रैप के स्टेज-4 प्रतिबंध लागू हैं। इसमें निर्माण कार्यों पर रोक और पुराने डीजल वाहनों की एंट्री बैन है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपरी हिस्सों में एक्टिव एक पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा।
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
15 से लेकर 19 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। अगले दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। कोहरे और शांत हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब के समय में दिल्ली का एक्यूआई सीवियर कैटेगरी में है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है। आईएमडी का कहना है कि कोहरे के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी जारी रहेगी हालांकि बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं कुछ राहत दे सकती हैं।