जालंधर, ENS: बॉर्डर-2 फिल्म कल से सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन और पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें अबतक करोड़ों के टिकट धड़ाधड़ बिक चुके हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से जुड़े किस्से साझा किए। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिलजीत ने बताया कि जब बॉर्डर फिल्म आई तो पैसे न होने से वह इसे सिनेमा में नहीं देख पाए थे। दिलजीत ने बताया कि तब गांव से कई दोस्त शहर में फिल्म देखने के लिए गए थे। उन्होंने बहुत बाद में ये फिल्म देखी थी। बॉर्डर देखने के बाद ही उनको सैनिकों के जीवन का पता चला।
बॉर्डर-2 फिल्म को लेकर Singer व Actor Diljit Dosanjh का आया बड़ा बयान#border2 #Border2 Advance booking #DiljitDosanjh #Punjab #Punjabi #viralvideo #LatestNews #DonaldTrump CRPF #Budget2026 pic.twitter.com/taFHK9HSTM
— Encounter India (@Encounter_India) January 22, 2026
उन्होंने बताया कि उनके मासड़ भी फौजी रहे हैं। इसलिए बचपन से सैनिकों के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है। बॉर्डर-2 के शूट के दौरान रोडवेज की बस में यात्रा करते हुए उन्होंने अपने पिता को भी याद किया। रोडवेज के साथ जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया। बता दें कि दिलजीत दोसांझ के पिता रोडवेज में नौकरी करते थे। दिलजीत ने बताया कि जब 1997 में पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म रिलीज हुई थी, तब वे बहुत छोटे थे। उन्होंने वह फिल्म सिनेमाहॉल में नहीं बल्कि VCR पर देखी थी। उन्होंने कहा कि उस समय फिल्म देखकर उनके मन में देशप्रेम की जो भावना जगी थी, वह आज भी वैसी ही है।
उनके लिए इस फिल्म का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। दिलजीत ने बताया कि वे सनी देओल के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने साझा किया कि सेट पर सनी पाजी के साथ काम करना उनके लिए एक ‘फैन मोमेंट’ जैसा था। उन्होंने कहा, “बचपन में जिनकी फिल्में देखकर हम बड़े हुए, आज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्क्रीन शेयर करना गर्व की बात है।” दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें इस रोल के लिए फोन आया, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हाँ कह दी थी। उनके लिए ‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना (Emotion) है।
उन्होंने कहा कि एक पंजाबी होने के नाते फौजियों की कहानी पर्दे पर जीना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। दिलजीत दोसांझ ने बताया कि जब बॉर्डर मूवी आई थी तो गांव से कई लड़के फिल्म देखने के लिए शहर गए। दिलजीत कहते हैं कि उनकी भी सिनेमा में बॉर्डर फिल्म देखने की बहुत इच्छा थी लेकिन घर से पैसे नहीं मिल पाए। इससे वो फिल्म देखने नहीं जा पाए। दिलजीत ने कहा कि सबको फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के बारे में पता होगा ही, अगर नहीं भी है तो उनके बारे में पढ़ना चाहिए। दिलजीत ने कहा कि जब से लोगों को पता चला है कि वह फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, तब से लोगों को उनके बारे में जानने की दिलचस्पी और जागी है। खासकर युवा पीढ़ी में। दिलजीत ने कहा कि सबको फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के बारे में बढ़ना चाहिए।
बॉर्डर फिल्म करने के पीछे एक कारण ये भी था कि फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों अपने बंदे हैं, उनका किरदार निभाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। बॉर्डर-2 फिल्म में तीनों सेनाओं के साहस की असली कहानियां हैं। इसमें नौसेना, थल सेना, वायु सेना के महान नायकों की गाथा देखने को मिलेगी। फिल्म में सनी देओल 6 सिख रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर, वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया (3 ग्रेनेडियर्स) अहान शेट्टी INS खुकरी के लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत जबकि दिलजीत दोसांझ वायु सेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के किरदार को पर्चे पर जीवंत करेंगे।
फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों लुधियाना के इसवाल के रहने वाले थे। वे भारतीय वायु सेना के एकमात्र परमवीर चक्र विजेता हैं। 1971 के युद्ध के दौरान अकेले होने के बावजूद दुश्मन के दो विमानों को मार गिराया। विमान क्षतिग्रस्त से वे शहीद हो गए।