होशियारपुरः सिख संगठन के नेताओं ने एसपी (एच) नवनीत कौर गिल के माध्यम से जिले के एसएसपी को एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र के माध्यम से नोबलजीत सिंह व अन्य नेताओं ने कहा कि कुछ दिन पहले 19 अप्रैल को गांव नूरपुर जट्टां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना सामने आई थी, जिसके बाद गांव मोरांवाली निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा को बेअदबी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इससे सभी सिख संगतें और सिख संगठन संतुष्ट नहीं हैं। इस घटना की जांच उस तरह से नहीं की जा रही है जैसी की जानी चाहिए।
इस मामले में गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधन कमेटी को सीधे तौर पर बरी कर दिया गया है जिस व्यक्ति को दोषी साबित किया जा रहा है, उसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है। गुरु घर में लगे कैमरों की कोई जांच नहीं की गई। घटना को दबाने के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए इस घटना की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि असली दोषियों की पहचान हो सके।