मनोरंजन: बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। उनका गेम फैंस को काफी अच्छा भी लग रहा है। अपने मस्ती भरे अंदाज से वह ऑडियंस को हंसाते हुए भी दिखते हैं परंतु कई बार उनकी बातें लोगों को निराश कर देती है। अब शहबाज एक बार फिर से अपनी बातों के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस करेंगे वोट
शहबाज ने वीकेंड के वार के बाद घर में मौजूद अपने दोस्त अमाल मलिक और नीलम गिरी ने कहा कि वो एक बार नॉमिनेशन में आकर देखना चाहते हैं कि उनके साथ आखिर क्या होता है क्योंकि उन्हें वोट करने के लिए बहुत लोग हैं। दिवगंत एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी शहबाज को भर-भर कर वोट करने वाले हैं। उनका यह मानना है कि सिद्धार्थ के फैंस उनके साथ खड़े हैं जो उन्हें वोट करेंगे और किसी को घर में इस बात का अंदाजा नहीं है।
‘घटिया एंटरटेनमेंट को सपोर्ट नहीं करेंगे
शहबाज का यह दावा सुनकर अब सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उन पर काफी भड़क गए हैं। उन्होंने शहबाज को सिद्धार्थ का नाम लेकर फेम लेने के लिए फटकार लगानी शुरु कर दी है। फैंस ने इसी बीच शहनाज का नाम भी घसीट लिया। उनका कहना है कि दोनों भाई-बहन सिद्धार्थ का नाम लेकर फेम बटोरते रहते हैं। एक यूजर ने शहबाज की बातों पर लिखा कि – ‘शहबाज अपने मुंह से सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने की हिम्मत मत करो मैं सिद्धार्थ का फैन हूं लेकिन मैं कभी तुम्हारे घटिया एंटरटेनमेंट को सपोर्ट या फिर वोट नहीं करुंगा’।
Hey @ShehbazBadesha, don’t you dare take #SidharthShukla’s name from your mouth!
I’m a fan of Sidharth, but I will never support or vote for cringe entertainment like you.#BB19 #ShehbazBadesha— Nikita Singhaniya (@IamSinghaniya) October 25, 2025
सिद्धार्थ जैसे नहीं बनोगे
एक अन्य यूजर ने शहबाज को सिद्धार्थ का स्टाइल कॉपी करने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि – ‘सिद्धार्थ शुक्ला जैसी जैकेट पहन लेने से शहबाज आप उनके जैसे नहीं बन जाएंगे। आप उनके 1% भी नहीं है इसलिए अब समझ आता है कि जो आपने सिद्धार्थ की डीपी और टैटू बनवाया है वो सिर्फ उनके फैंस को अपनी ओर खिंचने के लिए ही किया है लेकिन अब ये चीज यहां काम नहीं करेगी। शहबाज बदेशा अबसे आपके लिए कोई भी सहानुभूति नहीं’।
Wearing a jacket like #SidharthShukla
Won’t make you like him . You aren’t 1% of him so now it’s clear the tattoo and DP of sidharth which he used is just for attracting his fan but this won’t work here #ShehbazBadesha now onwards no sympathy#SidHeartspic.twitter.com/JKTZzoOJdY— Frogie frozen (@FrogieFrozen8) October 25, 2025
‘बिग बॉस 13’ में मिले थे सिद्धार्थ-शहबाज
शहबाज बदेशा और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी। इस सीजन में सिद्धार्थ और शहनाज का बॉन्ड काफी अच्छा था इसलिए शहबाज और सिद्धार्थ की दोस्ती भी लोगों को काफी अच्छी लगती थी। जब सिद्धार्थ का निधन हुआ था तो शहबाज भी वहीं पर मौजूद थे। उन्होंने ही अपनी बहन शहनाज गिल को संभाला था। एक्टर की मौत के बाद शहबाज ने उनका टैटू अपने पैर में बनाया था और अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक पर भी शहबाज ने सिद्धार्थ की तस्वीर लगाई है।