मनोरंजन: बॉलीवुड के अडोरेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी बच्ची के साथ समय बिता रहे हैं। कपल ने चार महीने पहले ही अपनी बेटी का स्वागत किया है। तब से दोनों काफी खुश हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फैंस को अपनी खुशी का कारण बताया था। वहीं कुछ दिनों पहले अब सिद्धार्थ कियारा ने अपनी नन्ही से बेटी की झलक दिखाते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है।
सिद्धार्थ ने बताया बेटी के नाम का मतलब
कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है। यह इंडियन नाम नहीं है बल्कि दोनों ने अपनी बेटी का नाम हिब्रू भाषा में रखा है। हाल ही में अब एक इवेंट के दौरान सिद्धार्थ ने अपनी बेटी के नाम और पत्नी कियारा पर खुलकर बात की है। सिद्धार्थ ने कहा कि वो पहले बेटी सरायाह का नाम पब्लिकली रिवील नहीं करने वाले थे।
View this post on Instagram
एक्टर ने कहा कि – ‘हम सोच रहे थे कि हमें बेटी के नाम की अनाउंसमेंट करनी चाहिए या नहीं क्योंकि हर घर में अनाउंस करने की जरुत नहीं होती लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि चलो ठीक है हम ऑफिशियल तौर पर उसका नाम अनाउंस करेंगे’। सिद्धार्थ ने आगे बेटी के नाम का मतलब है कि साराया का मतलब है कि भगवान की राजकुमारी। ये हिंदी में नहीं है। ये एक विदेशी नाम है जो ईस्ट से आया है ये एक हिब्रू नाम है।
पत्नी को मानते हैं सुपरहीरो
सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि बेटी के आने से उनकी और कियारा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अब उनके घर में बेटी सरायाह ही सुपरस्टार है। अपनी पेरेंटिंग पर बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि वो एक अच्छे पिता हैं परंतु उनकी पत्नी कियारा असली सुपरहीरो हैं।
एक्टर ने कहा कि – ‘मैं अपनी बेटी को एक सुपरस्टार और अपनी पत्नी को एक सुपरहीरो के रुप में देखता हूं। उन्हें प्रेग्नेंसी और जन्म के दौरान देखना मेरे लिए एक आंख खोलने वाला एक्सपीरियंस है। पुरुष हमेशा साहस, धैर्य और शक्ति की बात करते हैं परतु महिलाएं असलीयत में मां बनने पर वो सब दिखाती हैं। मैंने कियारा को प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल और शारीरिक बदलावों से गुजरते हुए देखा है। अब वो एक सच्ची सुपरहीरो बनकर सरायाह की देखभाल कर रही है। मैं डायपर बदलकर, फोटोज खींचकर या बस एक खुशहाल माहौल बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं’।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने 15 जुलाई को बेटी सरायाह का स्वागत किया था। बेटी के जन्म के बाद दोनों की एक-एक फिल्म भी रिलीज हो गई है परंतु दोनों की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।