सेवानिवृत देवव्रत यादव ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना पर डाला प्रकाश
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के काठा स्थिति माइक्रोटेक कंपनी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ईएसआईसी की ओर से चलाई जा रही स्प्री और एमनेस्टी व प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी गई।
ईएसआई के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि जो उद्योग आदि ईएसआई में व्याप्त नहीं किये गए है और व्याप्ति योग्य है, उन्हें अब उद्योगपति, मालिक जिस दिन से भी व्याप्त करेंगे उसी दिन से व्याप्त माने जायेगें और इसके लिए किसी पिछले बकाया की वसूली, निरीक्षण या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। यदि किसी उद्योग में कामगार का मासिक वेतन 21000 तक है और पिछले समय से काम करता चला आ रहा है उसको भी छूट के रूप में जिस दिन से ई. एस. आई. में पंजीकृत किया जायेगा उस तारीख से ही मान लिया जायेगा अर्थात पिछला कोई बकाया, निरीक्षण या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। स्प्री योजना का लाभ 31 दिसम्बर तक उठाया जा सकता है जिन उद्योगों, कंपनी, प्रतिष्ठानों, संस्थानों पर दस्तावेज न प्रस्तुत करने, अंशदान जमा न कराने पर उद्योग की व्याप्ति या वसूली के लिए ईआई कोर्ट में मामले चल रहे है उनके लिए 31 मार्च तक सभी दर्ज मामलो के सम्बन्ध मे भी एमनेस्टी स्कीम चलाई जा रही है जो 1 अक्तूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा की ऐसे मामलो में ईएसआई कोर्ट केस कम करने और उद्योगपतियों को राहत के रूप में इन मामलो को निपटाने के लिए कार्रवाई करेगा और नियमानुसार कोर्ट से मामले वापिस लिए जायेंगे।
देव व्रत यादव ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिस भी उद्योग में 50 तक कामगार हैं वह कम से कम 2अतिरिक्त कामगार ईपीएफ. में पंजीकृत करे तो उत्पादन वाली इकाईओं में प्रति कर्मचारी जिनका वेतन 10000 तक है उसके लिए 1000 है, जिनका वेतन 10000 से 20000 तक है उनके लिए रुपये 2000 तथा जिनका मासिक वेतन 20000 से रुपये 100000 तक है उसके लिए 3000 प्रतिमाह 4 वर्ष तक उद्योग को मिलेगा और बिना उत्पादन वाली इकाइयों मे यह लाभ 2 वर्ष तक मिलेगा। जो कामगार इस योजना के तहत एक साल तक काम करता है तो उसे दो किश्तों में 15000 मिलेगी।
शाखा प्रबंधक अभिनव गुप्ता ने निगम की ओर से कामगारों एवं उनके परिजनों को मिलने वाले हितलाभों पर प्रकाश डाला और ईएसआई से मिलने वाले चिकित्सा हितलाभ, प्रसूति हितलाभ, नकद हितलाभ, अंत्येष्टि हितलाभ, विस्तारित बीमारी हितलाभ आदि के बारे में जानकारी दी।
माइक्रोटेक कंपनी के ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट डीजीएम डॉ. वीरेंदर आर्यव्रत ने इस कार्यशाला को बहुत ही लाभकारी बताया और कहा कि इस कार्यशाला में उन जानकारियों से अवगत कराया जो हमे पहले कभी नहीं पता थी। ये बहुत ही बहुलाभकारी योजना है जो सामाजिक सुरक्षा का कवच कामगारों को देता है। माइक्रोटेक कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट भूषण गोयल ने इस कार्यशाला के सकारात्मक आयोजन के लिए ईएसआई.निदेशक कर्नल मंजीत सिंह कटोच का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस मौके पर एजीएम ठाकुर कश्मीर सिंह, एचआर प्रबंधक भीम सिंह यादव समेत दो दर्जन से अधिक कंपनी अधकिारी उपस्थित हुए।