नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत आ चुके हैं। भारत आने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान शुभांशु ने पीएम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उनके सफल मिशन को लेकर भी बात की है। पीएम मोदी ने शुभांशु से उनसे भारत वापिस आने पर होमवर्क अपडेट भी मांगी जिसको लेकर शुभांशु ने कहा कि उन्होंने होमवर्क पूरा कर लिया है। दोनों के बीच अंतरिक्ष मिशन को लेकर काफी बातें हुई।
दोनों के बीच में अंतरिक्ष मिशन को लेकर भी काफी बातें हुई। पीएम के आवास पर दोनों की मुलाकात 18 अगस्त को हुई। दोनों में करीब 8 मिनट की बात हुई और शुभांशु शुक्ला ने पीएम को अपने मिशन के बारे में बताया। इसमें उन्होंने चालक दल के सदस्य के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए उनसे पूचा कि मैंने जब आपको होमवर्क कहा था तो उसका क्या प्रोग्रेस हुआ है। इस पर शुभांशु ने हंसते हुए जवाब दिया कि – ‘बहुत अच्छा प्रोग्रेस हुआ है। लोग मुझे चिढ़ाते भी थे कि तुम्हारे पीएम तु्म्हें होमवर्क देते हैं’।
A wonderful conversation with Shubhanshu Shukla. Do watch! @gagan_shux https://t.co/C3l2TNnMpo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2025
शुभांशु ने बताया कि उन्होंने अंतरिक्ष में कई जरुरी इस्तेमाल किए इसमें टार्डीग्रेड्स, मयोजेनिसिस, मेथी और मूंग के बीजों का अंकुरण, सायनोबैक्टीरिया, माइक्रोएल्गी और फसली बीजों से जुड़े अध्ययन शामिल थे। आगे उन्होंने कहा कि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रूमेट्स गगनयान मिशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। पीएम ने जब उनसे पूछा कि पृथ्वी पर वापिस आने पर उन्हें कैसा अनुभव हुआ तो उन्होंने कहा कि – ‘दिमाग को यह समझने में समय लगता है कि अब चलना है वापिस आने के बाद मैं चल नहीं पा रहा था। मुझे लोग सहारा देकर उठा रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा ही अनुभव उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने पर हुआ था’।
Had a great interaction with Shubhanshu Shukla. We discussed a wide range of subjects including his experiences in space, progress in science & technology as well as India’s ambitious Gaganyaan mission. India is proud of his feat.@gagan_shux pic.twitter.com/RO4pZmZkNJ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2025
शुक्ला ने पीएम को बताया कि पिछले एक साल में वो जहां भी गए लोगों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर बहुत एक्साइटेड और जिज्ञासु दिखे। उन्होंने हसंते हुए बताया कि लोग मुझसे गगनयान के लॉन्च की तारीख पूछते थे। शुक्ला ने यह भी शेयर किया है कि अंतरिक्ष मिशन के दौरान उन्होंने जो अनुभव और जानकारियां हासिल की है वो गगनयान कार्यक्रम के लिए बेहद एक्साइटेड साबित होगी। पीएम ने पूछा कि आईएसएस पर सबसे ज्यादा कौन रुका है? इस पर शुभांशु शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर इस समय एक बार कोई भी अंतरिक्ष यात्री 8 महीने तक रहता है। कुछ लोग दिसंबर में वापिस भी आ रहे हैं।
गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर Axiom-4 मिशन के अंतर्गत गए थे। वहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रयोग किए। पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला को अपने मिशन के दौरान अलग-अलग पहुलुओं को दस्तावेज करने का होमवर्क भी दिया था। यह गगनयान कार्यक्रम में बेहद उपयोगी होगा।