गुरदासपुर: बारिश के चलते चारों ओर पानी भर चुका है। दुकानों के अंदर भी पानी चल गया है। सदर बाजार के दुकानदारों ने अपनी परेशानियां बताई हैं। सुबह 10:30 बजे इलाके में भारी बारिश शुरु हुई और डेढ़ घंटे में तेज बारिश ने शहर के चारों और पानी ही पानी कर दिया। इस दौरान इलाकों में पानी भरने की खबरें भी सामने आई है।
निकासी धीमी होने के कारण बारिश के बाद भी कई घंटे गलियों और सड़कों पर पानी खड़ा रहा है। बारिश की बात करें तो देर शाम तक हल्की-हल्की बारिश होती रही। इस दौरान बाजारों की हालत यह थी कि शहर के सारे मुख्य इलाके और बाजार सड़कें पानी से भरी रही। सदर बाजार के दुकानदारों ने बताया कि शहर में हल्की बारिश होते ही सदर बाजार पानी के साथ भर जाता है क्योंकि निकासी का ठीक से प्रबंध ही नहीं है। नालों के ऊंचे होने के कारण पानी भी वापिस आ जाता है और सड़क पर 3-3, 4-4 फुट पानी जमा हो जाता है। हर हल्की सी बारिश के बाद दुकानों के अंदर पानी घुसकर दुकानदारों को भारी नुकसान होता है।