शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने उना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी
शुभकामनाएं शिवदत्त बोले जनता से किए हुए फायदे सरकार करें जल्द पूरे
ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश में शिव सेना बाला साहेब बांची अपना विस्तार कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। उसी कड़ी में शिवसेना बाला साहेब बांची ने हिमाचल प्रदेश में भी अपनी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है बह बाखूबी से अपनी जिम्मेवारी को निभाएंगे। उन्होंने नई सरकार के गठन को लेकर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि नई सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वायदे जनता से किए थे सरकार उन वायदों को जल्द से जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि जो लोग विपक्ष में होते हैं उस समय उनके लिए बात करना बहुत आसान होता है लेकिन जब वह सत्ता में होते हैं तो वह सोच समझकर ही बोलते हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का उदाहरण भी दिया। इस मौके पर शिवसेना के नए पदाधिकारी भी मौजूद रहे।