बॉलीवुड: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सुर्खियों में बनी रहती हैं। योगा एक्सपर्ट होने के साथ-साथ उनका झुकाव स्पिरिचुअलिटी की ओर भी काफी है। अब हाल ही में वह अपने पति राज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के लिए पहुंची। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और जीवन को सही दिशा में जीने की सीख ली।
प्रेमानंद महाराज जी ने जब शिल्पा से यह पूछा कि आप नियमपूर्वक नाम जप करते हैं तो इस पर वह अपने मन की उथल-पुथल को छुपा नहीं पाई। अपनी परेशानी को महाराज जी के सामने रखते हुए शिल्पा ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि हमें बताईए कि हमें क्या करना चाहिए। प्रेमानंद महाराज जी ने शिल्पा से सवाल किया कि आप नियमपूर्वक नाम जप करते हैं तो इस पर वह अपने मन की उथल-पुथल को छुपा नहीं पाई।
परेशानी को महाराज जी के आगे जाहिर करते हुए शिल्पा ने कहा कि आप हमें बताईए की हमें क्या करना चाहिए। महाराज जी ने कहा कि – ‘एक छोटा सा काउंटर ले लीजिए और उसमें 10 हजार बार राधा नाम 24 घंटे में जप लें। राधा-राधा फिर आप देखिए हर परिस्थिति को मटिया मेट करके परमानंद से जोड़ देने वाला प्रभु का नाम है राधा। आप मुझे देख लीजिए दोनों किडनी फेल है फिर भी अंदर बहुत आनंद हैं मैं हमेशा खुश रहता हूं’। प्रेमानंद महाराज जी की बातें एक्ट्रेस बहुत गौर के साथ सुनती हुई दिखी। एक्ट्रेस ने उनकी बातों पर सहमति भी जताई। जब उन्होंने कहा कि – ‘आध्यात्म कभी बिकता नहीं और जो बिकता है वो अध्यात्म नहीं होता’।
महाराज के वचनों को सुनकर राज कुंद्रा भी अपने आप को रोक नहीं पाए और महाराज के कष्टों को दूर करने के लिए उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करने की बात कही परंतु महाराज जी ने विनम्रता से इंकार कर दिया। उन्होंने राज की इस गुजारिश को खारिज करते हुए कहा कि बस आप स्वस्थ रहें मेरे लिए इतना काफी है। जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा ये किडनी हमको नहीं ले जाएगी फिर जब बुलावा आएगा तो सबको जाना ही पड़ता है पर आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं। महाराज प्रेमानंद के फॉलोअर्स में शिल्पा राज के अलावा अनुष्का-विराट कोहली, बी प्रॉक, जैस्मिन सैंडलस जैसे कई सारे सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं।