मनोरंजन: बिग बॉस 19 के फिनाले में सिर्फ दो ही हफ्ते रहे हैं परंतु कंटेस्टेंट्स के बीच में लड़ाईयां खत्म होने का नाम ही नही ले रही। अब घर में फरहाना और शहबाज एक-दूसरे के साथ भिड़ गए हैं। शहबाज के साथ लड़ाई के दौरान फरहाना काफी गुस्सा हो गई। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में दोनों कंटेस्टेंट्स में किचन के काम को लेकर खतरनाक लड़ाई हो रही है। इतना ही नहीं एक ने तो गुस्से में प्लेट ही तोड़ दी।
फरहाना ने तोड़ी प्लेट
शो का अब जो नया प्रोमो सामने आया है इसमें अमाल ने फरहाना से प्लेट धोने के लिए कहा परंतु उन्होंने अपनी प्लेट धोने से मना कर दिया। फरहाना के इस एटीट्यूड को देखकर शहबाज उन पर भड़क गए। शहबाज ने यह भी कह दिया कि प्लेट तो धोनी पड़ेगी नहीं तो इसको बेड के पास रख दो।
View this post on Instagram
पीस एक्टिविस्ट को आया गुस्सा
शहबाज की बात सुनकर फरहाना को गुस्सा आ गया। वो भड़क गई इसके बाद उन्होंने किचन एरिया में प्लेट तोड़ देती है। फरहाना को ऐसे बर्तन तोड़ता हुआ देखकर घरवाले हैरान रह गए। शहबाज ने चिल्लाकर उनसे कहा कि ये बदमाशी बाहर जाकर दिखाओ। फरहाना की ऐसी हरकत देखकर अशनूर भी भड़क गई। उन्होने कहा कि – ‘ये क्या है फरहाना’। वहीं गौरव भी उठकर पूछने लगे कि क्या हो गया। अमाल कहते हैं तो ये तो बहुत ज्यादा हो गया। इसके बाद शहबाज भी चिल्लाते हुए नजर आए। शहबाज ने कहा कि – ‘ये बदमाशी बाहर दिखा अपनी’। फरहाना कहती है कि – ‘मेरे सामने मुंह मत चला ज्यादा’।
इस वीक नॉमिनेट हुआ पूरा घर
बिग बॉस में इस बार घर से बेघर होने के लिए पूरा घर नॉमिनेट हो गया है। घर में अभी कोई कैप्टन भी नहीं है। ऐसे में पूरा घर बेघर हो गया है। अब देखना होगा कि फैंस किसको वोट देकर फाइनल वीक तक पहुंचाएंगे और किस सदस्य का गेम फिनाले से पहले खत्म हो जाएगा।