बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से एक बुरी खबर सामने आई है जहां पर शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब शादी से ठीक पहले दूल्हा के चचेरे बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गईं। इस मौत के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के राटन वार्ड-12 के रेहने वाले दिनेश महतो के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम अपने साइकिल पर सवार होकर मिथिलेश सामान खरीदने के लिए चौक पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया था और मिथिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मौत की खबर लगते ही शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।