अमृतसरः सचखंड श्री दरबार साहिब के पवित्र सरोवर के आसपास शिष्टाचार के उल्लंघन का एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था जिसमें एक मुस्लिम युवक सरोवर के पास वजू करता नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) हरकत में आ गई है। इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए SGPC के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मन्नन ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा और कड़ी की जाएंगी और शिष्टाचार बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएंगे।
मन्नन ने कहा कि उन्होंने पहले भी सेवादारों और संबंधित स्टाफ के साथ 2 खास मीटिंग की हैं। उन्होंने माना कि कभी-कभी भारी भीड़ के कारण ऐसी गलतियां सेवादारों की नजर से बच जाती हैं। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु, खासकर वे लोग जिन्हें सिख सिद्धांतों और शिष्टाचार की पूरी जानकारी नहीं है, अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं। उन्होंने साफ किया कि दरबार साहिब की तरफ पीठ करके फोटो लेना या रील बनाना सिख तहजीब के खिलाफ है और यह बहुत भद्दा भी लगता है।
चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि कमेटी इस मुश्किल मुद्दे पर सोच रही है कि क्या श्रद्धालुओं के लिए कोई खास जगह तय की जा सकती है जहां वे तहजीब का उल्लंघन किए बिना यादगार फोटो ले सकें। घंटा घर की तरफ से अंदर आते ही श्रद्धालुओं को अलर्ट करने के लिए और इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने अपने सेवकों को भी हर समय अलर्ट रहने का निर्देश दिया है ताकि भविष्य में ऐसा कोई वीडियो या तस्वीर सामने न आए जिससे सिख संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचे।