अधिवक्ता हरीश शर्मा को सौंपी वित्त सचिव की कमान
बददीसचिन बैंसल: सेवा भारती बददी एवं नालागढ़ इकाई की बैठक पालक अधिकारी महेश कौशल की अध्यक्षता में मोतिया प्लाजा लघु उद्योग सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री राकेश प्रभाकर एवं संरक्षक अखिल मोहन अग्रवाल विशेष तौर पर सम्मिलित हुए ।
राकेश कुमार प्रभाकर ने संगठन के सेवा कार्यों को बढाने पर तथा नए सदस्य बनाने पर बल दिया जिसके लिए अरविन्द कुमार को पूर्ण कालिक सेवा का दायित्व सौंपा गया । इसके इलावा विभिन्न आयाम प्रमुख की भी घोषणा की गई तथा दो वर्षों से खाली पड़े कोषाध्यक्ष पद के लिए बददी सनसिटी के अधिवक्ता हरीश शर्मा को चुना गया । साथ में सेवा कार्य को गति प्रदान करने के लिए जिला सचिव अनिल मलिक के साथ सरकाघाट के कुलबीर जम्वाल को सह सचिव बनाया गया ।
जिला अध्यक्ष के लिए सभी सदस्यों ने निर्वतमान जगदीप सिंह अरोडा को ही जारी रखने का अनुमोदन किया । महिला कार्य प्रमुख डिम्पल पंवर तथा किशोरी बालिका प्रमुख मंजू शर्मा को बनाया गया । इसके इलावा शिक्षा आयाम प्रमुख सतीश कुमार ढुंढवा, सामाजिक आयाम प्रमुख वचित्र सिंह पटियाल, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख सूर्यकान्त शर्मा को बनाया गया है ।
इकाई की अगली बैठक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि जिला इकाई की बैठक हर महीने होगी । सभी उप समितियों को अपने अपने कार्य का वृत हर तीसरे महीने जिला इकाई को प्रस्तुत करना होगा ।