बॉलीवुड: गौसीप क्वीन कंगना रनौत सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने से नहीं कतराती इस वजह से उनकी लाइफ प्रोफेशनल कामों की तरह सबका ध्यान खींचती रहती है। कुछ साल पहले कंगना रनौत आदित्य पंचौली के साथ रिलेशनशिप में थी। एक्टर शादीशुदा थे और जरीना वहाब के साथ उनके दो बच्चे भी थे। सालों के बाद उन्होंने ऋतिक रोशन को डेट करना का भी दावा किया था पर उनके भी दो बेटे हैं। कंगना रनौत पर ट्रोर्ल्स ने आरोप लगाए हैं कि वह शादीशुदा पुरुषों के पीछे पड़ी हुई हैं जिनके बच्चे हैं। ऐसे में इन सब बातों का बाद गौसीप क्वीन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Read in English:
Kangana Ranaut Breaks Silence on Past Allegations and Relationships
पुरुषों की गलती है
हॉटरफ्लाई के साथ हुई बातचीत में कंगना ने अपने इस आरोप पर जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे समाज हमेशा एक महिला को आंकने और दोष देने में जल्दबाजी कर लेता है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब आप संग और महत्वकांक्षी होते हैं और एक शादीशुदा और बच्चों वाला पुरुष आप पर डोरे डालता है तो आप ही हैं जो किसी रिश्ते में किसी के प्यार में पड़ रही हैं। यह पुरुष की गलती नहीं है लोग हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेते हैं। अब रेप विक्टिम को ही देखें जिन्हें खास तरह के कपड़े पहनने या फिर देर रात तक बाहर रहने के लिए दोषी ठहराया जाता है। ये सब गलत मानसिकता के प्रतीक हैं।
आदित्य पंचोली पर लगाए थे आरोप
2000 के दशक की शुरुआत में यह रुमर्स थे कि आदित्य पंचोली के साथ कंगना रनौता का अफेयर चल रहा था हालांकि 2019 में कंगना ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने उन पर दुर्व्यवहार और रेप का आरोप लगाया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने यह दावा किया है कि उन्होंने जरीना से भी मदद मांगी थी। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य ने उनके मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। कथित तौर पर जब वो दोनों रिलेशनशिप में आए थे तो कंगना सिर्फ 17 साल की ही थी इसलिए आदित्य पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कंगना के हवाले से कहा है कि – मैं उनकी बेटी से एक साल छोटी हूं. मैं नाबालिग थी मेरे लिए यह सब बिल्कुल नया था। वह दुनिया जिसमें मैं आई थी मुझे याद है कि मैं उनकी पत्नी के पास गई और उनसे मिली और मैंने सोचा। प्लीज मुझे बचा लो मैं आपकी बेटी से छोटी हूं मैं नाबालिंग हूं औऱ मैं अपने माता-पिता को नहीं बता सकती।
ऋतिक संग भी अफेयर के चले थे चर्चे
ऋतिक रोशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने दावा किया है कि कृष 3 की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। तब तक ऋतिक का तलाक हो गया था हालांकि एक्टर ने कई मौकों पर कंगना के दावों को गलत बताया है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था कि – मेरा उस महिला (कंगना) के साथ कोई सीधा कानूनी मामला नहीं है और मैं ऐसा इसलिए नहीं कर सकता क्योंकि भारत में किसी पुरुष का पीछा नहीं किया जा सकता।
अगर बात कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो आखिरी बार उन्होंने फिल्म इमरजेंसी में काम किया था। इस फिल्म में अहम रोल निभाने के साथ इसका निर्देशन भी किया गया था फिलहाल उनके पास कोई भी काम नहीं है। वह इस समय राजनीति में ज्यादा एक्टिव हैं।