वक्त के साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है – जतिन
गोष्टि के बाद सबको दिया खिचड़ी का प्रशाद
बददीसचिन बैंसल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बददी नगर द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक समरसता गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप नगर के बिरला सभागार की गोष्ठी में बददी नगर के स्वयंसेवकों व परिवारों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक जतिन कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया और मकर संक्रांति सहित देश के अन्य प्रमुख त्यौहारों पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। गोष्ठी का मुख्य बिंदू हिंदू समाज को समरस, समर्थ एवं संगठित करने के दृष्टिगत विभिन्न आयामों से परिचित करवाना था।
जतिन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें वक्त के साथ समस्त सामाजिक कुरितियों को दूर करना है। भारत मेें किसी भी प्रकार की कुरिति नहीं थी और जब यहां विदेशी आंक्रांताओं मुगलों का शासन था तो पर्दा प्रथा हमारे बुजुर्गों ने बनाई थी लेकिन अब यह समय के साथ समाप्त हो गई है हो जानी चाहिए। उन्होने कहा कि भारत का कोई भी त्यौहार किसी व्यक्ति विशेष ने नहीं बनाया बल्कि हमारे पूर्वजों ने वैज्ञानिक सोच व कारण के साथ हर त्यौहार व रीति रिवाज सुनिश्चित किया था।
हर त्यौहार यहां पर मौसम के अनुसार चलता है और उसके अनुसार ही हम उसको मनाते हैं। जतिन कुमार ने समाज को जाति पाति मुक्त करने का आहवान करते हुए कहा कि हमारे कुल व गौत्र से हमारी पहचान नहीं बनती बल्कि हमारे कर्म, गुण व व्यवहार से बनती है। उन्होने कहा कि समस्त हिंदू समाज को एक दूसरे से मिलकर हर तीज त्यौहार मनाने चाहिए और देश को विश्व गुरु बनाने में अपना अहम योगदान देना चाहिए।
बौद्विक के बाद हुआ खिचड़ी वितरण-
क्षेत्रीय प्रचारक जतिन कुमार के मकर संक्रांति व समाजिक समरसता पर प्रभावी बौद्विक के बाद बददी नगर के स्वयंसेवकों के लिए खिचडी का सामूहिक भोज रखा गया। सभी पंगतबद्व होकर खिचड़ी का सेवन किया। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक संजय कुमार, जिला संघचालक महेश कुमार कौशल, जिला कार्यवाह श्रवण ठाकुर, नगर कार्यवाह राहुल कुमार, यशकर नाग, सुंधाशु शर्मा, संजीव शर्मा, अशोक कुमार राणा, अखिल मोहन अग्रवाल, विक्रम बिंदल, के एल ठाकुर, हरप्रीत सैणी, गुरमेल चौधरी, उर्मिला, अमर संधू, शालिनी, आरती, अंजू पटियाल,अश्विनी, राजू भारद्वाज, अरविंद भारद्वाज, संदीप सचदेवा, कुलवीर जमवाल, पंकज गुप्ता,हरीश शर्मा, हर्ष आर्य, सौरभ, मनोज सहित कई स्वयंसेवक व दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।