आंशिक रुप से अनशन के साथ श्रीराम सेना ने प्रशासन व सरकार पर जमकर भड़ास निकाली
सिटी स्कवेयर से लेकर एसडीएम दफतर तक नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
बद्दी/सचिन बैंसल: बददी बरोटीवाला की खराब सडक़ों को लेकर दून विधानसभा के लोगों का गुस्सा आखिर फूट पड़ा। सरकारों , नेताओं व प्रशासन द्वारा बुनियादी मुददों की अनदेखी करने पर गुरुवार को बददी के लोग सडक़ों पर उतर आए और उन्होने व्यवस्थाओं को कोसते हुए अपना मौलिक हक सरकार से मांगा। इस दौरान खास बात यह रही कि शहर के पांच लोगों ने सरकार को जगाने व चेताने के लिए अपने बालों को मुंडन तक करवा दिया जिसको शहर के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से लाईव देखा।
औद्योगिक नगरी बददी का सबसे व्यस्त साईं मार्ग औन बददी-नालागढ़ फोरलेन की की खस्ताहाल सडक़ को लेकर श्री राम सेना के नेतृत्व में एक दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सिटी स्कवेयर धरना स्थल पर एकत्रित हुए। वहां पर श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व आई हुए सभी संस्थाओं के अध्यक्षों ने बददी-साई मार्ग की दुर्दशा व दून विधानसभा की जर्जर व बदहाल सडक़ों को लेकर जमकर भड़ास निकाली और इसके लिए बददी प्रशासन के साथ साथ यहां काबिज नेताओं व अधिकारियों को इसके लिए दोषी ठहराया। लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि बददी से सरकार को रोजाना 100 करोड का राजस्व जाता है लेकिन पूरे वर्ष भर में 12 करोड भी यहां खर्च नहीं होता। आज इंडस्ट्रियल की अधिकांश सडकें खराब है। बददी नालागढ़ हाईवे पांच साल से बन रहा है।
साई रोड पर निकाला पैदल मार्च- 11 बजे से 1 बजे तक आंशिक धरना प्रदर्शन करने के बाद श्रीराम सेना व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पैदल चलकर तहसील आफिस पहुंचे और वहां पर एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने अलग अलग नारे लगाकर सरकार के विरुद्व प्रदर्शन किया वहीं हाथों में तख्तियां उठाकर अपने मौलिक अधिकार मांगे जो कि उनको नहीं मिल रहे। डा. संदीप कुमार सचदेवा ने कहा कि सरकार ने बददी को राजस्व जिला बना दिया है और यह सिर्फ लूटने का शहर बनकर रह गया है और टैक्स लेकर सरकारों के पास हमें व हमारे शहर को देने के लिए कुछ नहीं है।
मुंडन करवा किया ध्यानाकर्र्षित- श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल ने दो सप्ताह पहले ही घोषणा कर रखी कि अगर सडकें ठीक नहीं हुई तो वो अपना मुंडल करवाएंगे। हालांकि विधानसभा लगी हुई थी लेकिन फिर भी सडकें दुरुस्त नहीं हुई तो उनको मुंडन करवाना पड़ा। उनके त्याग को देखते हुए बददी निवासी संचित, हंसराज शर्मा, हैप्पी गर्ग व मनोज ने अपने सिर को मुंडवा दिया और फिर बाद में एसडीएम आफिस में धरना दिया। मंच संचालन महलोग सभा के संरक्षक डा रुप किशोर ठाकुर ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह ने की।
यह रहे उपस्थित-
धरना प्रदर्शन के दौरान लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा, वित्त सचिव वसुंधरा अग्रवाल, नगर व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडलस, भाग सिंह कुडलस, मनजीत सिंह बिलांवाली, विकास झा, वीरेंद्र बंसल,आर्य समाज के सचिव हर्ष आर्य, प्रेस क्लब बद्दी के अध्यक्ष सचिन बैंसल, रोड सेफटी क्लब के उपाध्यक्ष मोहन लाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महलोग सभा के संरक्षक डा रुप किशोर ठाकुर, हिम औद्योगिक कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर सिंह जमवाल, हिमालया जनकल्याण समिति उपाध्यक्ष डिंपल परमार, मानवाधिकार न्याय मंच संयोजक डा संदीप कुमार सचदेवा, गुरबचन, सालासर सेवा समिति के हैप्पी गर्ग, सयुंक्त व्यापार मंडल जिला प्रधान संजीव खत्री, सर्वसहायता संगठन अध्यक्ष कपिल शर्मा,विनोद, महेश कौशल, विनोद अग्रवाल, हरविंद्र धीमान, जैन समाज के सतीश जैन, भारत विकास परिषद से सुषमा ठाकुर, वंडर जॉव से सपना धीमान, मंजू तिवारी, सुमन जिंदल, गूंजन जिंदल उपस्थित रहे वहीं हरिओम योगा सोसाईटी, माता वैष्णो देवी सेवा ट्रस्ट, राजपूत कल्याण ने भी शिरकत की।
