अलर्ट मोड पर पुलिस
फिरोजपुर: शहर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया है। इसी के अंतर्गत फिरोजपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस की टीमों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाकी स्टेशनों और संवेदनशील स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की बारीकी के साथ जांच की जा रही है।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट और संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया है।
उन्होंने आम जनता से यह अपील की है कि वो पुलिस की मदद करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। फिरोजपुर पुलिस का यह कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी और सभी जरुरी सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।