नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन के पास इमारत में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन के पास गेट नंबर 31 के पास एक इमारत में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय लोग सतर्क हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग की खबर मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि 2 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड पर घरेलू सामान में आग लगने की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन के उत्तर-पश्चिमी गेट के पास स्थित एक पुरानी सरकारी इमारत के निचले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैल गई और ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई, जिससे इमारत से काला धुआं निकलने लगा। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया और राहगीरों को सुरक्षित दूरी पर हटाया गया।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आग की सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां लगाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इमारत खाली करा ली गई है।” बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने आसपास के 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग का दायरा सीमित होने के कारण राष्ट्रपति भवन पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया।