रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास आज सुबह तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लापता हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एसडीआरएफ सहित तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगभग 8 लोगों को बचाया गया और उन्हें पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं 3 घायल यात्रियों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में 8 लोग घायल हुए हैं। वाहन में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी। बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 2 व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ ही लापता हो गए। राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं। राहत-बचाव कार्यों के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गई हैं।