बद्दी में पदभार संभालने के बाद पहुंचे गुरुद्वारे
बद्दी,सचिन बैंसल: बद्दी में पहले एसडीएम के रूप में पदभार संभालने के बाद एसडीएम विवेक चंदेल अपने स्टाफ व सहयोगियाें के साथ क्षेत्र के लोगों की आस्था के केंद्र बाबा हरिपुर गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर गुरुद्वारा समिति की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया और गुरुद्वारा का प्रसाद वितरित किया गया।
विवेक महाजन ने गुरुद्वारा काफी समय बिताया और क्षेत्र व गुरुद्वारा के इतिहास के बारे में जाना। उन्होंने शहर की स्मृद्धि व विकास को लेकर कामना की। बता दें कि औद्योगिक शहर का बद्दी क्षेत्र लंबे समय से एसडीएम कार्यालय के इंतजार में था।
अब एसडीएम कार्यालय घोषित होने के बाद यहां एसडीएम के रूप में विवेक महाजन की तैनाती भी कर दी गई है। दून विधानसभा की पंचायतों में बसने वाली आबादी के कार्याें में अब तेजी आएगी और धीरे धीरे नालागढ़ कार्यालय से भी बोझ हल्का होगा। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि वह जल्द ही क्षेत्र की सारी परिस्थितियों को समझ लेंगे। उसके बाद शहर के विकास के लिए वह चरणबद्ध तरीके से कार्य शुरू करेंगे।