बलरामपुरः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटते हुए पानी से भरे गड्ढे में जा घुसी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। घटना राजपुर में शनिवार रात साढ़े 8 बजे लडुवा गांव के पास हुई है। हादसे में गंभीर घायल ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। देर रात एक और युवक का शव गड्ढे से निकाला गया। मृतकों में एक परिवार के 4 सदस्य थे।
बताया जा रहा है कि जिस गड्ढे में स्कॉर्पियो घुसी थी वह झाड़ियों से घिरा था, करीब 10 फीट पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए। जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका। ड्राइवर के गेट कांच खुला था, जिसे लोगों ने खिड़की से खींचकर बाहर निकाल लिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी। सभी दिवाली मनाकर कुसमी से सूरजपुर लौट रहे थे।
राजपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच JCB की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला। घायल लोगों को राजपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में 8 लोग सवार थे। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक 18 साल का युवक अवनीत लापता था, जिसका शव देर रात पुलिस ने डबरी से निकाला। हादसे में मृतकों की संख्या 8 हो गई है।
