बददी/ सचिन बैंसल : बददी में होने वाले राज्य स्तरीय योग दिवस योग दिवस इस बार विशेष तौर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित होगा। इस बार बददी में होने वाले योग दिवस पर हर आने वाले प्रतिभागी को एक पौधा दिया जाएगा। योग भारती व हरिओम योगा सोसाईटी का मानना है कि यह प्रयास इसलिए किया जा रहा है कि ताकि पूरे शहर में एक साथ 2500 पौधे रोपित हो जाएं। डा किशोर ठाकुर व डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हमने निर्णय लिया है हर भाग लेने वाले व्यक्ति को एक पौधा नोमिनल रेट पर दिया जाएगा ताकि शहर हरा भरा बन सके। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रमन कौशल व सचिव देवव्रत यादव तथा सुषमा ठाकुर ने बताया कि 21 जून को ही दशहरा मैदान में भारत विकास परिषद की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया जाएगा।