ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा हरोली के तहत उपतहसील ईसपुर के तहत आने वाले गांव के नंबरदारों की बैठक हुई। जिसमे महासंघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर बृजपाल सिंह ने वर्चुयली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सर्वपथम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। जिसके उपरांत सभी सदस्यों ने उपतहसील के तहत नंबरदार यूनियन बनाने बारे विचार विमर्श करते हुए चर्चा की।
जिसके लिए सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। जिसकी प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष बृजपाल सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए संजीव दत्ता के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। उसके बाद संजीव दत्ता ने महासचिव पद के लिए रमेश जसवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर भी सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। वही रमेश जसवाल ने कोषाध्यक्ष के लिए सुरजीत सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा।
जिस पर भी सभी सदस्यों ने अपनी मुहर लगा दी। इसी तरह बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसहमति से ही चितविलास पाठक को महासंघ के मुख्य सरंक्षक का कार्यभार प्रदान किया। वही देसराज को उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह दत्त को प्रवक्ता व धर्मपाल, सुभाष तथा सर्वजीत कुमार को बतौर कार्यकरणी सदस्य का कार्यभार प्रदान किया गया। नवगठित कार्यकरणी के प्रवक्ता विक्रम सिंह दत्त ने बताया कि कार्यकरणी का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। बैठक में रामकिशन व हरदीप कुमार सहित ईसपुर उपतहसील के तहत क्षेत्र से संबंधित नंबरदार सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नंबरदारों की समस्याओं से संबंधित प्रतिनिधिमंडल जल्द ही डी.सी. ऊना व एस.डी.एम. हरोली को मिलेगा। बैठक के उपरांत नवगठित कार्यकरणी सदस्य उपतहसील के नायब तहसीलदार विजय कुमार शर्मा से मिले। नायब तहसीलदार विजय कुमार शर्मा ने नवगठित कार्यकरणी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने सदस्यों को अश्वस्त किया कि नंबरदार महासंघ से जुड़े सभी मसलो को लेकर सदस्य उनके पास बिना झिझक आ सकते है। उनकी उच्चत मांगो को प्रशासन तक पहुंचाने में वह उनकी हरसम्भव मदद करेंगे।
उन्होने कहा कि नंबरदार वर्ग समाज का एक अभिन्न अंग है। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव दत्ता ने कहा कि वह नंबरदार महासंघ की समस्याओं के लिए सभी सदस्यों को साथ लेकर प्रशासन व सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्होने कहा कि महासंघ की आगामी बैठक 6 मार्च को ईसपुर में सुबह 11 बजे होगी।